कहर ढा रही ‘सैयारा’, 15वें दिन नई रिलीज फिल्मों के आगे भी किया धमाकेदार कलेक्शन, ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी दी मात

by Carbonmedia
()

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. इस दौरान इस नई स्टार कास्ट वाली म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने अपनी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान किया है. ‘सैयारा’ ने छप्पर फाड़ कमाई तो की ही है वहीं एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब इसने नया रिकॉर्ड अपने नाम ना किया हो. दो हफ्ते की बमफाड़ कमाई के बाद जानते हैं तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन इस फिल्म ने कितना कारोबार किया है?
‘सैयारा’ ने 15वें दिन कितना किया कलेक्शन? ‘सैयारा’ ने तहलका मचाया हुआ है. मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म का फीवर दो हफ्ते बाद भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दो हफ्ते पुरानी ‘सैयारा’ ने नई रिलीज अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के सामने भी करोड़ों में कमाई की. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
दूसरे हफ्ते में ‘सैयारा’ ने 107.75 करोड़ की कमाई की है.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने 15वें दिन यानी रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 4.75 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘सैयारा’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 284.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैयारा’ ने रिलीज के 15वें दिन तोड़ा कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्डवैसे ‘सैयारा’ की कमाई पर नई रिलीज फिल्मों की वजह से असर भी पड़ा है और इसमें गिरावट भी आई है. बावजूद इसके इसने 4.75 करोड़ की कमाई कर 15वें दिन के कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने इन फिल्मों को पीछे छोड़ा है.

द कश्मीर फाइल्स- 4.5 करोड़
दृश्यम 2- 4.45 करोड़
संजू- 4.42 करोड़
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक- 4.4 करोड़
भूल भूलैया 3- 4.15 करोड़
बजरंगी भाईजान- 4.11 करोड़
कल्कि 2898 एडी- 4 करोड़

‘सैयारा’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कितनी दूर‘सैयारा’ की कमाई में तीसरे शुक्रवार एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है फिर भी इसने करोड़ों में ही कमाई की है. इसके 15 दिनों की कमाई 284 करोड़ से ज्यादा हो गई है और ये अब 300 करोड़ी बनने के काफी नजदीक पहुंच गई है. इस फिल्म को अब 16 करोड़ और चाहिए. उम्मीद है कि सैयारा की कमाई में तीसरे शनिवार और तीसरे रविवार को तेजी आएगी और ये इस मील के पत्थर को पार कर लेगी. इसी के साथ ये छावा के बाद साल की दूसरी 300 करोड़ी फिल्म भी बन जाएगी.   फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.
ये भी पढ़ें-Housefull 5 ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment