अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कल उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने दौरा किया। वह एक स्पेशल कोच के साथ दिल्ली से अंबाला आए थे। इस दौरान उन्होंने यार्ड में गंदगी देखी। जिसके बाद वे अधिकारियों पर विफर गए। दरअसल, वह पश्चिम एक्सप्रेस से अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्पेशल कोच सबसे पीछे लगा था। जैसे ही वे अंबाला डिवीजन में एंटर हुए तो वहां यार्ड में काफी गंदगी दिखाई दी। जिसको लेकर उन्होंने कई अधिकारियों को फटकार लगाई। फोन में दिखाई वीडियो जीएम अशोक कुमार ने अपने फोन में अधिकारियों को गंदगी की वीडियो तक दिखाई। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से उसको साफ करने के लिए निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने उनके स्वागत के लिए खड़े अन्य अधिकारियों को वहां से जाने तक के लिए कह दिया था। स्टेशन का 4 माह में शुरू होगा काम- जीएम अंबाला कैंट स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत दोबारा डिजाइन किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान को रेलवे बोर्ड तक भेजा गया है। मंजूरी आते ही इस स्टेशन का काम शुरू करा दिया जाएगा। जिसमें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उपकरण और बेहतर डिजाइन का स्टेशन दिखाई देगा। जीएम अशोक कुमार ने कहा कि अंबाला डिवीजन भारतीय रेल के लिए एक महत्वपूर्ण डिवीजन है। इसलिए यहां के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्निर्माण होने से यात्रियों को काफी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ATVM मशीन भी देखी वहीं, जीएम ने दौरे के दौरान एटीवीएम मशीन देखी। उन्होंने इसपर सीनियर डीसीएम से पूछा कि अगर एटीवीएम हैं तो अनारक्षित टिकिट के लिए इतनी लाइन क्यों लगती है। जीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अनारक्षित टिकिट के लिए अधिक लाइन न हो इसका ख्याल रखा जाए। जीएम बोले- कुछ खामियां मिलीं हैं वहीं, दौरे के बाद उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि हर दौरे में कुछ कमियां और कुछ अच्छाई मिलती हैं। लेकिन, कुछ को कमियां मिली हैं। इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पहले से तो काफी सुधार हुआ है, अब थोड़ा और बाकी है वो भी जल्द ही हो जाएगा।
अंबाला कैंट यार्ड पर गंदगी देख भड़के जीएम:अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भी दिए निर्देश, कहा- जल्द स्टेशन बनेगा खूबसूरत
3