रोहतक में एक युवक के साथ पीएनबी बैंक का मैनेजर बनकर एक युवक के साथ 41 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित अनिल कुमार निवासी झंग कॉलोनी ने बताया कि एसके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसने अपने आप को पीएनबी बैंक मैनेजर राहुल कुमार बताया। आरोपी ने उसे इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का ऑफर दिया और वॉट्सऐप पर अपना आईडी कार्ड भी भेजा। आईडी कार्ड भेजने के बाद उसने आरबीएल का कार्ड नंबर व आधार कार्ड वीडियो कॉल करके दिखाया। मोबाइल पर भेजी एप, क्लिक करते ही कट रुपए अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक एप भेजी, जिस पर क्लिक करते ही उसके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजैक्शन में 41 हजार 62 रुपए कट गए, जबकि उसने किसी से ओटीपी भी शेयर नहीं किया। साथ ही एप को भी अन इंस्टॉल कर दिया था। क्रेडिट कार्ड से पैसे करने के बाद पुलिस को सूचना दी और वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए। पुलिस मामले में कर रही जांच सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी एएसआई दयानंद ने बताया कि एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, जिन नंबरों से पीड़ित को फोन आया था, उन नंबरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
रोहतक में एक क्लिक पर खाते से गायब 41 हजार:पीएनबी बैंक मैनेजर बनकर दिया क्रेडिट कार्ड का ऑफर, एप करवाया इंस्टॉल
3