उत्तर प्रदेश के हरदोई में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मरने से पहले युवक ने एक विशेष समुदाय के युवक पर अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के आरोप लगाये थे. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हाता हकीम मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सर्वेश उर्फ राली ने गुरुवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने जब उसे तड़पता हुआ देखा तो वो उसे तत्काल सीएचसी शाहाबाद लेकर पहुंच गए. लेकिन, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर की आत्महत्या
परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मरने से पहले युवक ने बताया था कि उसकी पत्नी का एक विशेष समुदाय के युवक से अवैध संबंध था, जिसकी वजह वो परेशान रहता था. उसने पत्नी फ़ोन कर ऐसा करने से मना किया तो पत्नी ने उससे कहा कि जहर खाकर मर जाओ.
पत्नी का ऐसा जवाब को सुनने के बाद युवक ने अपनी जीवन को समाप्त करने का मन बना लिया और जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुस्साएं परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाकर शाहाबाद थाने का घेराव किया.
परिजनों ने किया थाने का घेराव
नाराज परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे, जिसके बाद वहां जमकर नारेबाजी की. लोगों के विरोध को देखने को बाद पुलिस भी हरकत में आई और परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इस मामले को लेकर सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पत्नी को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
UP Weather: यूपी के 22 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी, जानें- आज का मौसम
Hardoi News: पत्नी ने कहा था जहर खाकर मर जाओ, पति ने उठा लिया यह खौफनाक कदम, अवैध संबंधों से परेशान
2