फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाले एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि क्लर्क ने कंपनी के चेक चोरी किए और डायरेक्टर के नकली साइन कर कंपनी के अकाउंट से 20.57 लाख रूपए निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ,सेक्टर 31 पुलिस थाना को दी गई शिकायत में दिल्ली मथुरा रोड स्थित एक्सपोर्ट कंपनी एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हरविन सिंह ने कहा है कि,किसी ने उनकी कंपनी का चेक 17 जून से 10 जुलाई के बीच चोरी कर लिया। उस चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके कंपनी के 20.57 लाख रुपए निकाल लिए। उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया, तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कंपनी में काम करने वाले पूर्व क्लर्क मोहित सौरोत को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि मोहित ने जून महीने में कंपनी को छोड़ दिया था। इसी दौरान उसने खाली चेक बुक को अपने पास रख लिया था। जिसके बाद मोहित ने चेक पर डायरेक्टर के नकली साइन कर अपने साथी विनय व मोहित को दिए थे, विनय व मोहित ने चेक साहिल सरोहा को दे दिए थे। इस तरह से साहिल के अकाउंट में 16.77 लाख रूपए आए थे। पुलिस इस मामले में विनय, मोहित, साहिल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी क्लर्क को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी पलवल का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में बकाया पैसे की रिकवरी की जानी है । पूछताछ में इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि इसमें कंपनी का कोई दूसरा स्टाफ तो शामिल नही है।
फरीदाबाद में पलवल का क्लर्क गिरफ्तार:चोरी किए चेक पर डायरेक्टर के नकली साइन किए, 20.57 लाख निकाले
6