करनाल के घरौंडा की अनोखा कालोनी में एक युवक का रात बेरहमी से मर्डर हो गया। मृतक अपने किसी दोस्त के घऱ पर आया हुआ था, दोनों नशे में थे। यही पर दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी युवक ने किसी भारी चीज से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक पड़ोसियों को धमकाता हुआ घूम रहा था। जैसे ही वह घर के अंदर वापिस गया तो पड़ोसियों ने बाहर से कुण्डी लगा दी और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरमीत के रूप में हुई पहचान मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरमीत कश्यप के रूप में हुई है। वह हलवाई के पास काम करता था और बीती रात को घरौंडा की अनोखा कालोनी में दोस्त के घर पर आया हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक, युवक नशेड़ी किस्म का व्यक्ति था और पड़ोसी इससे काफ़ी ज्यादा परेशान थे। रात को जमकर हो हल्ला करता था। पुलिस के मुताबिक, रात को दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ और किसी भारी चीज से गुरमीत के सिर पर वार किया गया। सुबह पड़ोसियों ने घर में खून से लठपथ शव जमीन पर पड़ा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी उमेश ने बताया कि प्रथम दृष्टि मर्डर का मामला नजर आ रहा है। आरोपी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है।
करनाल में युवक की तेजधार हथियार से हत्या:लहू लुहान हालात में मिला शव, नशे में हुआ दोस्त से झगड़ा
3