हरियाणा के नारनौल में रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव जीआरपी ने बरामद किया है। युवक की रात को किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हाे गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिए नारनौल की नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी के कैलाशचंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू अटेली रेलवे स्टेशन से न्यू रेलवे स्टेशन रेवाड़ी के बीच कुंड के नजदीक किलोमीटर नंबर 1317/14-16 के पास रात को किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक प्लेन पेंट तथा चेक की शर्ट पहने हुए है तथा उसके हल्की दाढ़ी है। तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास पहचान के लिए किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि अगर 48 घंटों में मृतक की पहचान नहीं हुई तो उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा नगर परिषद द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।
नारनौल में रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात युवक का शव:ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत, शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में रखवाया
2