हिमाचल के कांगड़ा में श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान देहरा-चिंतपूर्णी मार्ग पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब एनएच-503 पर एक सूखा पेड़ बिजली की तारों सहित सड़क पर गिर गया। हालांकि घटना के समय वहां से कोई वाहन न गुजरने के कारण जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बिजली विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर तारों को हटाया। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से पेड़ को हटाकर मात्र आधे घंटे में यातायात बहाल कर दिया गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि राजमार्ग के किनारे स्थित ब्लैक स्पॉट पर खड़े सूखे और झुके हुए पेड़ों को अविलंब हटाया जाए। उनका कहना है कि बारिश के दौरान इन पेड़ों में पानी भर जाने से वे भारी होकर गिर जाते हैं, जिससे यात्रियों की जान को लगातार खतरा बना रहता है। उल्लेखनीय है कि श्रावण अष्टमी नवरात्र के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पहले से ही अधिक है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।
कांगड़ा में NH-503 पर बारिश में गिरा सूखा पेड़:देहरा-चिंतपूर्णी रोड पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम; बिजली के तार भी टूटे
2