नई दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार देर रात एक दुकानदार पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह वारदात शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि घायल दुकानदार ने कुछ समय पहले अपनी दुकान किसी को किराए पर दी थी. लेकिन करीब 15 दिन पहले उसने किराएदार को दुकान खाली करने को कहा और दुकान वापस ले ली थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर विवाद हुआ और हमला किया गया.
दुकान को लेकर विवाद की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘दुकानदार को गोली मारी गई है, जिसकी वजह से वह घायल हुआ. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दुकान को लेकर विवाद हुआ था. कुछ दिन पहले ही दुकानदार ने किराएदार से दुकान खाली करवाई थी. हो सकता है कि इसी बात को लेकर यह हमला हुआ हो.’
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, हमलावरों की पहचान करने की कोशिश भी चल रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला पुरानी रंजिश में हुआ है या फिर कोई और वजह थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में फायरिंग की घटना ने सबको डरा दिया है. लोग चाहते हैं कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
फिलहाल घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दुकानदार पर सरेआम फायरिंग, विवाद के बाद फैली सनसनी
3