फाजिल्का में अबोहर हाईवे पर शतीरवाला मोड़ के नजदीक बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का बंपर उतर गया। जबकि बाइक सवार एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें कार चालक द्वारा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल फाजिल्का में दाखिल करवाया गया। जानकारी देते हुए महिला दीपो बाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी माता का निधन हो गया था। शोक जताने उसकी बुआ की लड़की और उसका भांजा उनके यहां आए थे। जिन्हें गांव खुईखेड़ा छोड़ने के लिए उसका पति बाइक पर जा रहा था। रास्ते में शतीरवाला मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार ड्राइवर ने बाइक सवार की बताई गलती टक्कर के बाद तीनों घायल हो गए। कार चालक द्वारा ही फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। फिलहाल इस मामले में उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। उधर कार चालक का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी। अस्पताल में भर्ती घायल शतीरवाला मोड़ पर गाड़ी मोड़ते हुए बाइक सीधा उनकी गाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद उन्होंने घायल बाइक सवारों को अपनी कार में सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया। हालांकि डाक्टरों द्वारा जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं उनका कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को दी जा रही है।
फाजिल्का में बाइक और गाड़ी की टक्कर:बच्चे समेत दंपती घायल, कार ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल; शोक में शामिल होने जा रहे थे
3