हिमाचल में विदेशी पर्यटक ने उठाया कचरा, कंगना रनौत ने बताया- ‘शर्मनाक’, जानें पूरी कहानी

by Carbonmedia
()

भारत में सफाई लंबे समय से एक अहम मुद्दा रहा है. खासकर जब विदेशी पर्यटक भारत में आकर कूड़ा साफ करने लगे तो ये और अहम हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ हिमाचल प्रदेश में भी. दरअसल, एक विदेशी पर्यटक द्वारा कचरा उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. 
उन्होंने इस हरकत को “शर्मनाक” बताया है. वीडियो में विदेशी पर्यटक झरने के पास बिखरे कचरे को उठाते हुए नजर आ रहा है, जबकि भारतीय पर्यटक आसपास खड़े होकर सिर्फ नजारा देख रहे हैं.
कचरा उठाने वाले पर्यटक ने क्या बोला?
वीडियो में विदेशी व्यक्ति कचरा उठाकर कैमरे की ओर देखकर कहता है, “अगर मेरे पास एक खाली दिन हो, तो मैं यहीं बैठकर लोगों से कहूंगा, ‘इसे उठाओ’. मुझे किसी से कहना बुरा नहीं लगेगा.” इसके बाद वह कचरे को पास की डस्टबिन में डाल देता है. 
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “शेमफुल”. कंगना का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि वह मंडी से सांसद हैं, और यह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में आता है, जहां यह घटना हुई.

Shameful a foreign tourist is more concerned about nature’s beauty while local tourists keep shamelessly littering such stunning places. No govt or administration is to be blamed — it’s the people who need to change if we ever want a clean country. Video from Kangra, Himachal. pic.twitter.com/AbZfcG28G8
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 24, 2025

सोशल मीडिया पर लोगों ने भी जताई नाराजगी
इस पर यूजर्स का भी गुस्सा जम कर फूट रहा है. हिंदूस्तान टाइम्स के अनुसार, एक यूजर ने X पर लिखा, “हमारी पीढ़ी को यह सिखाना जरूरी है कि गंदगी फैलाना गलत है. कुछ माता-पिता बच्चों को गाड़ी से बाहर कचरा फेंकना सिखा रहे हैं.” दूसरे ने लिखा, “विदेशी पर्यटक अक्सर साफ-सफाई को लेकर ज्यादा जागरूक होते हैं, जबकि हमारे लोग उदासीन रहते हैं.” 
एक ने लिखा, “यह सिर्फ नस्लवाद का मुद्दा नहीं, बल्कि भारतीय पर्यटकों के सिविक सेंस का भी सवाल है. यही कारण है कि हमारी छवि खराब होती है.” कुछ ने इसे ‘राष्ट्रीय शर्म’ बताया और कहा कि नागरिकों को कम से कम इतना तो करना ही चाहिए कि खुद का फैलाया कचरा खुद उठाएं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment