रेवाड़ी में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर खेत में ट्यूबवैल पर मोटर चलाने के लिए गया था। जहां पर तार टूटकर गिरा हुआ था। मृतक के परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम् करवाए अंतिम संस्कार किया है। किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। रेवाड़ी के भाड़ावास गांव निवासी मनित सुबह खेत में ट्यूबवैल पर मोटर चलाने के लिए गया था। जहां पर तार टूटकर गिरा हुआ था। मनित ने नंगा तार छू लिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। मनित को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मां-बाप का इकलौता बेटा मनित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मनित 9वीं कक्षा का छात्र था। वहीं उसकी बहन नव्या छठी कक्षा की छात्रा है। मनित के पिता रिंकू भी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं। हादसे ने रिंकू को पूरी तरह से तोड़ दिया है। गमगीन माहौल में मनित का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। पिता एक्सीडेंट में बने दिव्यांग भाड़ावास गांव निवासी मृतक मनित के पिता रिंकु का करीब एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। गुरूग्राम के पटौदी में रिंकू की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। 3 ऑपरेशन के बावजूद रिंकू अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है। रिंकू फिलहाल बैसाखी के सहारे ही चल रहा है।
रेवाड़ी में करंट लगने से किशोर की मौत:ट्यूबवैल पर गया था मोटर चलाने, इकलौता बेटा, एक्सीडेंट से पिता हो चुका दिव्यांग
2