हिसार STF ने 50 हजार के 2 इनामी बदमाश पकड़े:यूपी पुलिस को तलाश थी, 3 करोड़ 92 लाख रुपए का माल चुराया था

by Carbonmedia
()

हरियाणा की हिसार STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाश पकड़े हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत वासी भैणी महाराज थाना महम रोहतक और सोनू वासी बास बादशाहपुर हिसार के रूप में हुई है।
एसटीएफ हिसार इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स हिसार की टीम में तैनात है उप निरीक्षक अनूप कुमार को लीड मिली कि कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड का 3 करोड़ 92 लाख रुपए की निक्कल प्लेट 23.835 टन माल से भरा सिपिंग कंटेनर गायब करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। इन्हे पकड़ने पर कानपुर पुलिस ने दोनों अपराधियों पर 50-50 हजार रुपए इनाम रखा हुआ है। 17 मार्च 2025 से कानपुर पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश थी। इस तरह पकड़ में आया था करोड़ की चोरी का मामला… कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने खाली ट्रक देखा : नीलेश तिवारी कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्राईवेट लिमिटेड में में असिस्टेंट मैनेजर ने थाना पनकी कानपुर में एक शिकायत पेश की थी, जिसने उन्होंने बताया कि उसके अंडर कंट्रोल में गाड़ियां संचालित होती है। 17 मार्च 2025 को कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने फोन से प्रार्थी को बताया कि ट्रक संख्या यूपी-78 सीएन 8174 में अलाट ड्राइवर अजय यादव के नाम है। कंटेनर संख्या CAIU3087351 लदा था जो कंपनी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एसीसी गोदाम के पास खाली अवस्था में खड़ा है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे : सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचा तो उसने महेन्द्र साहू के द्वारा बताई गई सूचना सही पाई गई। उसने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए ट्रक व कंटेनर के बारे में कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया कि 16 मार्च 2025 समय लगभग 3 एएम दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर कंटेनर CAIU3087351 जिसमें निक्कल प्लेट 23.835 टन माल भरा था जो 12 मार्च 2025 को ट्रेन द्वारा पार्टी जनसन मेथी का माल कन्टेनर सं0 CAIU3087351 में सील पैक कंपनी में आया था। इसका कस्टम क्लीयरेंस 13 मार्च 2025 को हुआ था। 3.92 करोड़ का माल भरा था : मैनेजर ने बताया कि कंटेनर का सिपिंग लाइन एचएलआई है जिसकी कीमत कस्टमर इनवाइस के अनुसार 3 करोड़ 92 लाख रुपए है। ट्रक संख्या यूपी-78 सीएन-8174 में लाद कर रिपेयरिंग गेट से निकल जाने की सीसीटीवी फुटेज दिखाई दी। जिस पर विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला अंकित करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। कानपुर पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सके तो। पुलिस ने आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। स्पेशल टास्क फोर्स हिसार की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को काबू करके कानपुर पुलिस को सौंप दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment