फाजिल्का में शनिवार को नहर में दो जगह से कटाव आ गया है। पानी आने से फसलें डूब गई। जबकि फसलों से होता हुआ पानी अब सड़कों से गुजरने लगा है और सड़कें भी टूट रही हैं। सूचना नहरी विभाग को दी गई तो मौके पर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। जिनके द्वारा हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना खयोवाली ढाब गांव के नजदीक की है। ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि अचानक आई तेज बरसात के चलते नहर ओवरफ्लो हो गई। उनके गांव के पास से गुजरती नहर में दो जगह से कटाव आ गया। दोनों जगह से 30 से 40 फुट का कटाव आया है। जिस वजह से तेज बहाव से नहर से निकला पानी उनकी फसलों में चला गया और उनकी काफी फसलें इसकी चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 100 एकड़ फसलें नहरी पानी की चपेट में आ चुकी है और अब यह पानी फसलों से होता हुआ सड़कों से गुजर रहा है। तेज बहाव से गांव की सड़कों से होता हुआ पानी दूसरी तरफ पड़ती ड्रेन तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना नहरी विभाग को दी गई तो मौके पर नहरी विभाग पहुंचा है, जिनके द्वारा जेसीबी की मदद से नहर में आए कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है।
फाजिल्का में नहर में दो जगह कटाव:फसलें डूबी, पानी के तेज बहाव से सड़कें टूटी; अधिकारी कटाव बांधने में जुटे
2