फरीदाबाद के सेक्टर-12 कन्वेंशन हॉल में आयोजित आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को योजना की 20वीं किस्त के तहत आर्थिक सहायता देना था, जिसमें प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ किसानों के खातों में कुल 21,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस मौके पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के अन्नदाताओं के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को विपक्ष ने ड्रामा कहा, जो उनकी राजनीतिक और नैतिक गिरावट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये वही ऑपरेशन था जिसमें भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों को नष्ट कर बहनों के सिंदूर की रक्षा की, लेकिन विपक्ष इसे मजाक बना रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज वही भाषा बोल रहा है जो पाकिस्तान बोलता है। यह दुख की बात है कि पाकिस्तान की मीडिया में आज भारत के विपक्ष के नेता सुर्खियों में हैं। सेना ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा, तब सराहना की बजाय विपक्ष ने आलोचना की- गोयल
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जब सेना ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा, तब सराहना की बजाय विपक्ष ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों को ‘राजनीतिक ड्रामा’ कहना शर्मनाक है। कलेक्टर रेट में वृद्धि के मुद्दे पर बोलते हुए विपुल गोयल ने कहा कि 83 प्रतिशत क्षेत्रों में केवल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जबकि 7 प्रतिशत क्षेत्रों में ही करीब 50 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़े हैं। यह बदलाव किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए किया गया है ताकि जब किसी ज़मीन का अधिग्रहण किया जाए तो किसान को सही मुआवज़ा मिले। दोनों मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष को अपने आचरण पर आत्ममंथन करना चाहिए क्योंकि देश की जनता सब देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के तहत हर वर्ग के लिए समान रूप से कार्य कर रहे हैं।
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री बोले-पाकिस्तान की भाषा बोल रहा विपक्ष:किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में पहुंचे, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे
3