सिरसा में पुलिस ने पिकअप चोर को पकड़ा है। यह कार्रवाई रानियां में की गई। आरोपी गुरचरण सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 रानियां, जो वर्तमान में हैफड़ कॉलोनी गोविंदपुरा में रह रहा था, को पुलिस ने हिरासत में लिया। साथी पहले पकड़ा जा चुका है। थाना रानियां प्रभारी ने बताया कि यह मामला 25 फरवरी को सुरेंद्र खान निवासी गांव खारिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी बोलेरो पिकअप HR-57-5128 को चोरों ने रात के समय घर के बाहर से चोरी कर लिया था। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी किए गए वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट HR-45C-9137 लगाई गई थी, जिसके कारण मामले में धोखाधड़ी की धाराएं भी जोड़ी गईं। पूछताछ के दौरान आरोपी गुरचरण सिंह ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी, जसविंदर सिंह उर्फ लख्खा और देशराज निवासी सालमपुर के साथ मिलकर की थी। सिरसा जिला पुलिस द्वारा संपत्ति के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सिरसा में पिकअप चुराने वाला गिरफ्तार:फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था इस्तेमाल, साथी पहले पकड़ा जा चुका
2