अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ‘धड़क 2’ भी रिलीज हुई. 1 अगस्त को रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर ठीकठाक कमाई की. हालांकि, अजय देवगन का स्टारडम उनकी कॉमेडी फिल्म को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म से रेस में आगे ले गया.
अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बढ़त लेती दिख रही है, लेकिन फिल्म की मुश्किलें भी कम नहीं हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, उन मुश्किलों के बारे में भी जानेंगे जो फिल्म की कमाई के रास्ते में आ रही हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन 4:15 बजे तक फिल्म 2.5 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 9.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फिल्म को रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क पर फिल्म के ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जुड़े डेटा के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 11 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ को पुरानी फिल्में पहुंचा रहीं नुकसान
अजय देवगन जैसा स्टारडम भी फिल्म को 10 करोड़ की ओपनिंग नहीं दिला पाया. इसकी वजह सिर्फ हाल में रिलीज हुई साउथ की फिल्म ‘किंगडम’ और ‘धड़क 2’ नहीं हैं. इसकी वजह हैं पहले से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती चली आ रही दो फिल्में.
पहली फिल्म है ‘सैयारा’, जो 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी दर्शकों का खुमार इससे नहीं उतरा है. ये फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बराबर ही कमा रही है. जाहिर है कि दर्शक बंट रहे हैं.
दूसरी फिल्म है ‘महावतार नरसिह्मा’, जो ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ से भी ज्यादा कमा रही है. इस फिल्म ने अभी तक 5.5 करोड़ कमा लिए हैं यानी अभी तक की अजय देवगन की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से दोगुना.
View this post on Instagram
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
साफ है कि ये दो फिल्में मिलकर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे एक्टर्स से सजी और 2012 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल की कमाई में असर डाल रही हैं.