झज्जर जिले के डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील ने बहादुरगढ़ में जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी ने ड्रेन और नालों की जल्द से जल्द सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इतना ही नहीं डीसी ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील का कहना है की बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने बहादुरगढ़ के तमाम ड्रेन और नालों का आज निरीक्षण किया है। कुछ जगहों पर उन्हें सफाई मिली है, वहीं कुछ जगहों पर काम अभी बाकी है। ऐसे में उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को सफाई का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि बरसात में किसी तरह का जल भराव ना हो और लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ड्रेन व नालों की सफाई के दिए निर्देश उन्होंने जल भराव वाले संभावित क्षेत्र की जानकारी भी अधिकारियों से ली और जल भराव की स्थिति से तुरंत निपटने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उनका कहना है की बरसात के मौसम में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन ने पहले से ही पंप सेट तैयार कर लिए हैं और ड्रेन अथवा नालों की सफाई भी करवाई जा रही है।
झज्जर में डीसी ने लिया जल निकासी व्यवस्था का जाएगा:ड्रेन और नालों की जल्द सफाई के दिए निर्देश, विभागों की लगाई गई ड्यूटी
9