मानसून की बारिश के कारण शहर में हो रहे जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। नालों की सफाई को लेकर चेयरपर्सन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। नालों की सफाई समय पर होने से बीमारियों से बचाव रहेगा और जलभराव के कारण सड़कें भी नहीं टूटेंगी। औचक निरीक्षण के दौरान इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने झज्जर रोड, रोहतक रोड, बराही रोड, सेक्टर-6, सेक्टर-7 और नजफगढ़ रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नाला सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रमेश राठी ने अधिकारियों व नाला सफाई का टेंडर लेने वाले ठेकेदार रोहित कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि नालों की समय पर और पूरी तरह से सफाई की जाए, ताकि आगामी बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके। जलभराव बनता आम जन के लिए परेशानी उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बनती है, इसलिए नगर परिषद इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। रमेश राठी ने कहा कि शहर की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए नालों की सफाई का समय पर होना जरूरी है। वहीं राठी ने कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी सड़कों और गलियों में भर जाता है। जिसके कारण आम जन को निकलने में समस्या आती है और साथ ही जलभराव के कारण सड़कें भी टूटने लगती हैं।
बहादुरगढ़ में नप चेयरपर्सन ने किया शहर का निरीक्षण:नालों में सफाई व्यवस्था जांची, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
2