Rohit Sharma Reached London: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऐसे समय में लंदन पहुंचे हैं, जब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. केनिंग्टन ओवल के मैदान से रोहित शर्मा का वीडियो भी सामने आया है. रोहित शर्मा ओवल में मैच खेलने नहीं, बल्कि देखने गए हैं. रोहित शर्मा ने मैदान के बाहर पहुंचकर अपनी टिकट चेक कराई और मैदान में एंट्री ली. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को सपोर्ट करने गए हैं.
#WATCH | United Kingdom | Indian Cricketer Rohit Sharma arrives at The Oval in London for #INDvsEND Fifth Test Day 3 match. pic.twitter.com/rM6MXMsazd
— ANI (@ANI) August 2, 2025
रोहित शर्मा ने लिया संन्यास
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा अचानक ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच देखने केनिंग्टन ओवल पहुंच गए हैं. मैदान के बाहर फैंस रोहित के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ऐलान से पहले ही 7 मई, 2026 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इसी के साथ सेलेक्टर्स के आगे सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि अब टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी. वहीं इंग्लैंड दौरे से पहले भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम फाइनल हुआ.
भारत को जिताएंगे रोहित शर्मा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 247 के स्कोर पर ढेर हो गई. अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और भारत ने 35 ओवर के खेल के बाद 100 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है. अभी तीसरे दिन का ही खेल चल रहा है और भारत के हाथ में आठ विकेट हैं. भारत की इस मैच पर पकड़ मजबूत है. आज के दिन मैदान में रोहित शर्मा की मौजूदगी में अगर टीम इंडिया बेहतर स्कोर बनाती है, तब इस मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आ सकता है.
यह भी पढ़ें
175 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर बुरी तरह ढह गई इंग्लैंड की बैटिंग, सिराज-कृष्णा ने बरपाया कहर; इंग्लैंड को मामूली बढ़त