गुरुग्राम में फर्रुखनगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोनियावास में आयोजित खंड स्तरीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान लड़के-लड़कियों की विभिन्न आयु वर्गों में लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो और शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिताओं में लड़कियों के अंडर-14 वर्ग की लांग जंप में राजकीय माध्यमिक विद्यालय जुडौला की मानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कैम्ब्रिज स्कूल फर्रूखनगर की अन्ना शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर-17 लड़कियों की लांग जंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर की पायल ने प्रथम और पातली स्कूल की राशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर-19 की ट्रिपल जंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पातली की अनुराधा और महक ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के वर्ग में अंडर-14 लांग जंप में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर के जतिन ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडेवला के जतिन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लांग जंप में मेजबान विद्यालय जोनियावास के दीपक ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वह होता है जो न केवल स्वयं जीतता है बल्कि दूसरों को भी जीतने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ उपस्थित रहे। विद्यालय की परंपरा के अनुसार सभी शारीरिक शिक्षकों और अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
गुरुग्राम में खंड स्तरीय खेल महोत्सव में छाई छात्राएं:अंडर-14 लॉन्ग जंप में जुडोला की मानवी प्रथम, कैम्ब्रिज स्कूल की अन्ना द्वितीय रही
2