पंजाब में फरीदकोट के युवक ने कनाडा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान गांव पक्का नंबर एक निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह के तौर पर हुई है। आकाशदीप सिंह लगभग 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और काम ना मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। इस मामले में मृतक नौजवान के परिवार ने सरकार और प्रशासन से उसके शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार गांव पक्का नंबर एक निवासी बोहड़ सिंह ने अपने छोटे बेटे आकाशदीप सिंह को लगभग दो साल पहले स्टडी वीजे पर कनाडा भेजा था। पंजाब से कनाडा जाने वाले बाकी नौजवानों की तरह वह भी पढ़ाई के साथ-साथ अपना खर्च चलाने के लिए वहां पर काम भी कर रहा था। कुछ माह उसका काम छूट गया था जिसके चलते वह कनाडा वाले घर का किराया भी नहीं दे पाया था। ऐसे विकट हालात के चलते एक दिन पहले शुक्रवार को उसने सुसाइड कर ली। कनाडा में उसके रिश्तेदार व दोस्त मित्रों द्वारा उसके शव को भारत भेजने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फंड जुटाया जा रहा है। आकाशदीप ने नहीं दी मानसिक तनाव की जानकारी- परिवार
मृतक युवक के पिता बोहड़ सिंह और ममेरे भाई वरिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को ही उसने अपने बड़े भाई जसप्रीत सिंह व परिवार से बात की थी। उसने किसी भी तरह के मानसिक तनाव की कोई जानकारी नहीं दी थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया। वरिंदर ने बताया कि आकाशदीप, कनाडा में उसकी बहन के पास ब्रैंपटन गया था और करीब 3 माह वहां से कैलगिरी शिफ्ट हो गया था जहां से काम नहीं मिल पाया। लेकिन यह बात उसने कनाडा रहती उसकी बहन को भी नहीं बताई। उन्होंने जिला प्रशासन समेत केंद्र व राज्य सरकार से शव भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
फरीदकोट के युवक ने कनाडा में सुसाइड किया:नौकरी नहीं मिलने से परेशान था, दो साल पहले गया
2