सीकर: फतेहपुर में विदेशी पर्यटकों के सामने खुली अव्यवस्था की पोल, जलभराव में फंसी बस

by Carbonmedia
()

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद हो रहे जलभराव के कई परेशान कर देने वाले दृश्य आये सामने है. कल दोपहर भारी जल जमाव के बीच एक नाले में विदेशी मेहमानों से भरी मिनी बस फंस गई क्रेन के सहारे बस को पानी के बाहर निकाला गया.
ऐसी घटना में विदेशी मेहमानों में दहशत पैदा करना लाजमी है जब भारी जल भराव के बीच उनकी 2 घण्टे फंसी रही आखिरकार विदेशी पर्यटकों ने खुद के पैसे से क्रेन बुलाकर गाड़ी को निकलवाना पड़ा मामला फतेहपुर का है जहां भारी जलभराव के बीच एक नाले में विदेशी पर्यटक की गाड़ी फंस गई गनीमत ये रही कोई अनहोनी नही घटित हुई.
पर्यटकों के चेहरे पर तनाव साफ देखा गया
टूरिस्ट गाड़ी के ड्राइवर ने प्राइवेट क्रेन को फोन कर बुलाया और 4000 रुपये देकर अपनी गाड़ी को पानी से बाहर निकलवाया. आपदा को अवसर में बदलते लोग तभी तो मदद की जगह कुछ ही दूर गाड़ी को खींचने के ले लिए 4 हजार रुपये. इस बीच कुछ घंटे के लिए बीच पानी में गाड़ी के अंदर फंसे रहे पर्यटकों के चेहरे पर तनाव साफ देखा गया.
फतेहपुर में चल रहा है भारी बरसात का दौर
उस बक्त विदेशी धरती से आये उन लोगो की मनोदशा का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल ही है, आये थे हवेलियों की नकाशी देखने फंस गए बीच पानी में, इन दोनों सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में भारी बरसात का दौर चल रहा है पूरे शहर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था में होने के कारण कई घंटे तक पानी सड़कों पर जमा रहता है.
रास्ते पर कई वाहन फंस गए
पुराने सिनेमा हाल से मंडावा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पिछले कई दिनों से 3 से 4 फ़ीट पानी भरा हुआ है, झुंझनु जाने वाले वाहन हादसों के शिकार हो रहे ह बीच बीच मे चेम्बर भी खुले पड़े है, इसी रास्ते पर कई वाहन फंस गए, जिनमें से ये विदेशी पर्यटकों की गाड़ी भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार जब पर्यटकों से भरी गाड़ी जल भराव के बीच नाले में फंस गई तो नगरपरिषद को सूचना दी गई, पर वहां से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर एक प्राइवेट क्रेन को बुलाना पड़ा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment