दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, 31 अगस्त तक इन रास्तों से बचने की सलाह

by Carbonmedia
()

राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में शनिवार (02 अगस्त) से दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 की शुरुआत हो रही है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा. लीग के दौरान डे-नाइट मैच खेले जाएंगे. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं. इसी के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण यातायात प्रतिबंध और रूट परिवर्तनों की घोषणा की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई इस एडवाइजरी के मुताबिक, मैचों के दौरान स्टेडियम के आसपास और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं, ताकि दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके. लोगों से अपील की गई है कि, वे इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और जरूरी न हो तो स्टेडियम के पास के मार्गों से बचें, ताकि यातायात सुगम बना रहे.
इन मुख्य मार्गों पर किया गया बदलाव
● बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर यातायात की दिशा में बदलाव किया जाएगा.● दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.● राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए आर/ए कमला मार्केट तक जेएलएन मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक बहादुरशाह जफर मार्ग पर भी प्रतिबंधित मार्गों में बदलाव किए गए हैं.
दर्शकों के लिए एंट्री और पार्किंग
स्टेडियम में एंट्री के लिए विभिन्न गेट निर्धारित किए गए हैं: 

गेट संख्या 1 से 8: स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों से एंट्री बहादुरशाह ज़फर मार्ग से होगा.
गेट संख्या 10, 11, 12, 13, 14 और 15: स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं, और इन गेटों से प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास से जेएलएन मार्ग से होगा.
गेट संख्या 16, 17 और 18: स्टेडियम के पश्चिमी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों से प्रवेश बहादुरशाह ज़फर मार्ग से पेट्रोल पंप के पास से होगा.

पार्किंग सुविधाएं
स्टेडियम के पास पार्किंग की जगह सीमित होगी. केवल लेबल वाले वाहनों को ही निर्धारित पार्किंग स्थलों पर प्रवेश मिलेगा. पार्किंग P1- गेट संख्या 3 के सामने जेपी पार्क, P2- विक्रम नगर पार्किंग, शहीदी पार्क के पास और P3- दोपहिया वाहनों के लिए जेजीबी/प्रयास कार्यालय के पास स्थित हैं. इसके अलावा, माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड, और वेलेड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इन सड़कों पर पार्किंग की मनाही
बहादुरशाह ज़फर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड (राजघाट से आई.पी. फ्लाईओवर तक) पर वाहनों की पार्क निषेध रहेगी. अगर कोई भी वाहन चालक इन मार्गों पर वाहनों को पार्क करता है तो वाहन को टो करने के साथ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
टैक्सी पिक और ड्रॉप प्वाइंट्स
मैच के दौरान ऑटो-रिक्शा और कैब जैसी ऐप-आधारित सेवाओं के लिए विशेष पिक और ड्रॉप प्वाइंट्स तय किए गए हैं, जो गेट संख्या 2 की तरफ मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, बहादुरशाह ज़फर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट कैरिजवे पर) और राजघाट चौक पर स्थित हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment