Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बजरी माफिया डंपर चालक ने कांस्टेबल सुनील की डंपर से रौंदकर हत्या कर दी थी. बजरी माफिया के आतंक से पूरा शहर सहम गया था. कांस्टेबल का हत्यारा राणाराम को पुलिस उसकी चप्पे चप्पे पर तलाश कर रही थी. शातिर राणाराम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस से बचने के लिए चालक राणाराम ने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में बजरी माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध बजरी डंपर, जेसीबी और बजरी के स्टॉक को कब्जे में लेते हुए कई अवैध बजरी बेचने वालों को गिरफ्तार किया था.
चार लोगों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इसके अलावा कांस्टेबल के हत्यारे आरोपी राणाराम के परिवार के लोगों को हिरासत में लिया था. इस हत्याकांड से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुख्य आरोपी डंपर चालक राणाराम भूमिगत हो गया था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस को गच्चा देता रहा.
21000 रुपये का इनाम किया था घोषित
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने एक दिन पहले एक आदेश जारी कर आरोपी राणाराम के खिलाफ 21000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद राणाराम को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे ऐसे में इस चालाक हत्यारे ने आज कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को कुड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया फिलहाल कुड़ी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार में लिया है.
कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस आरोपी का रिमांड मांग सकती है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाना में लगी है कि आरोपी को फरारी के दौरान किस-किस में शरण दी और किस-किस ने मदद की.
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: भीलवाड़ा में पैंथर ने बरपाया कहर, 12 साल के बच्चे सहित तीन लोगों पर किया हमला