लुधियाना | नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शहर की पुलिस ने एक साथ कई इलाकों में रेड कर 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशा और एक पिस्तौल बरामद की है। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने पहली कार्रवाई मोहल्ला पीरू बंदा में की। यहां संदीप सिंह और उसकी पत्नी कशिश को 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने की। छोटी पुली शेरपुर के पास रेड कर दसकंदर कुमार को 147 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया। तीसरे मामले में थाना लाडोवाल पुलिस ने ख्वाजा पीर की दरगाह के पास से निर्मल सिंह को 32 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। वहीं, चौथी कार्रवाई थाना जमालपुर पुलिस ने की। राजपुर रोड के पास से राज पांडे को 50 ग्राम नशीला पाउडर और एक पिस्तौल सहित दबोचा गया। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये नशा कहां से लाते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे।
हेरोइन, गांजा, नशीले पाउडर और पिस्तौल सहित 5 गिरफ्तार
2