भास्कर न्यूज| लुधियाना मॉडल टाउन से मिंटगुमरी चौक को जोड़ने वाली मेन रोड का हिस्सा शनिवार को धंस गया। सीवरेज चैंबर में लीक के कारण सड़क करीब 8 फीट गहराई तक बैठ गई। नगर निगम ने सड़क पर खुदाई कर करीब 12 फीट चौड़ा गड्ढा बना दिया है। इसके बाद ट्रैफिक के लिए पूरी सड़क बंद कर दी गई है। यह सड़क दो प्रमुख अस्पतालों, बड़े स्कूल-कॉलेज, गुरुद्वारा और मंदिर को जोड़ती है। रोड बंद होने से शनिवार दोपहर से देर रात तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। निगम ने साफ किया है कि सड़क को ठीक करने में करीब एक महीना लग सकता है। यह हादसा मॉडल टाउन में मिंटगुमरी चौक के पास हुआ। यहां सीवरेज चैंबर लीक हो रहा था। इसकी सूचना शनिवार सुबह स्थानीय निवासी अरविंद शर्मा ने निगम को दी। दोपहर बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची। मशीनरी लगाकर खुदाई शुरू की गई। करीब 12 फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा किया गया। इससे सड़क का यह हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया है। मौके पर पहुंचे एसडीओ रनदीप सिंह ने बताया कि सीवरेज चैंबर के पास से केबल डालने वाली मशीनें गुजरी थीं। मशीन से चैंबर को नुकसान पहुंचा है। पानी का रिसाव धीरे-धीरे बढ़ा और आखिरकार शनिवार को सड़क धंस गई। यह केबल नगर निगम की बीएंडआर ब्रांच की मंजूरी से डाली गई थी। निगम ने टेलीफोन कंपनियों को शहर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने की मंजूरी दी हुई है। इसके चलते कई नई सड़कों पर मशीनें ड्रिलिंग कर रही हैं। इन मशीनों की ड्रिलिंग से सीवरेज चैंबर और पाइपलाइनें डैमेज हो रही हैं। निगम की ओएंडएम ब्रांच ने अब खुदाई तो शुरू कर दी है, लेकिन चैंबर और सड़क की मरम्मत में वक्त लगेगा। अधिकारियों ने माना कि सड़क को चालू करने में करीब एक महीना लग सकता है। यह सड़क बेहद अहम है। इसी से हीरो दिलीप अस्पताल, डीएमसी, गुरुद्वारा, दुर्गा माता मंदिर, बीसीएम स्कूल और कई कोचिंग सेंटर जुड़ते हैं। पॉश इलाका होने के कारण ट्रैफिक लोड ज्यादा रहता है। शनिवार को रोड बंद होने के बाद शाम से ही पूरे क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। लोग घंटों फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि बिना योजना और कोऑर्डिनेशन के केबल डालने की मंजूरी दी गई, जिससे चैंबर और सड़क दोनों टूट गए। अब हजारों लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ेगी। मॉडल टाउन से मिंटगुमरी चौक।
निगम की मंजूरी के बाद टेलीफोन कंपनियां कई नई सड़कों पर मशीनें ड्रिलिंग कर रही हैं
2