लुधियाना| फिरोजपुर रोड पर चल रहे दो स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दोनों जगह छापेमारी कर महिलाओं समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें 2 मालिक, 2 मैनेजर और 4 महिलाएं शामिल हैं। दोनों स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। डिवीजन नंबर-5 थाना पुलिस ने पहली रेड भारत नगर चौक के पास सेक्स सेंस स्पा पर की। यहां से बलवीर कौर, जुवेदा, कमलप्रीत कौर, अनिता और करण जैन (पुत्र कपिल जैन, निवासी न्यू बसंत बिहार, नूरवाला रोड) को पकड़ा गया। आरोपी गौरव (निवासी अमृतसर) फरार है। दूसरी रेड मंत्रा स्पा (गेट नंबर-1, पीएयू के सामने) पर हुई। यहां मालिक गौरव सहगल (निवासी अमृतसर) और मैनेजर गौरव (पुत्र तेजवीर, निवासी कैलाश नगर, थारिके) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि मसाज की आड़ में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। आरोपी बाहर के राज्यों से लड़कियां बुलाकर पैसों का लालच देकर उन्हें धंधे में धकेलते थे। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी: 2 सेंटरों पर रेड, 8 के खिलाफ पर्चा
2