लुधियाना को सीआईपीईटी सेंटर मिले, प्लास्टिक उद्योग ने एमएसएमई अफसरों को सौंपा ज्ञापन

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | लुधियाना लुधियाना की प्लास्टिक इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख संगठनों ने केंद्र सरकार से शहर में सीआईपीईटी (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) सेंटर खोलने की मांग की है। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के एमएसएमई सचिव एससीएल दास (आईएएस), एमएसएमई निदेशक संजीव चावला और लुधियाना की एमएसएमई टीम ईशिता थमन, अनिल कुमार और कृष्ण कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ. मनकर गर्ग ने कहा कि लुधियाना की प्लास्टिक इंडस्ट्री पंजाब ही नहीं, देश की इकोनॉमी में अहम योगदान दे रही है। ऐसे में यहां सीआईपीईटी सेंटर खुलना बेहद जरूरी है। इससे युवाओं को नई तकनीक की ट्रेनिंग मिलेगी और इंडस्ट्री को प्रशिक्षित कर्मचारी मिल सकेंगे। साथ ही, युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर दिन नए प्रकार के प्लास्टिक और कंपाउंड मार्केट में आ रहे हैं, लेकिन छोटी और मंझोली इंडस्ट्री को इनके उपयोग की जानकारी नहीं होती। सीआईपीईटी सेंटर उन्हें अपग्रेड करने में मदद करेगा। प्रतिनिधिमंडल में यूसीपीएमए के महासचिव राजीव जैन, फिको के महासचिव मनजिंदर सचदेव और सीआईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि लुधियाना जैसा बड़ा इंडस्ट्रियल शहर आधुनिक तकनीकी संस्थान का हकदार है। यह सेंटर मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी मजबूती देगा। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही लुधियाना में सीआईपीईटी सेंटर को मंजूरी देगी, जिससे पूरे रीजन की इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment