3
लुधियाना| बीआरएस नगर स्थित सेक्रड हार्ट सीनियर सकेंडरी स्कूल में एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन करवाया। इसमें वेटरनरी यूनिर्वसिटी के डॉ सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 10वीं से 12वीं के स्ट्रीम टॉपर्स, सब्जेक्ट टॉपर्स और 90% पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पहली से ग्यारहवीं तक के फुल अटेंडेंस , नेशनल गेम्स विजाओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसमें डांस, भांगड़ा और स्किट के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। डायरेक्टर फादर र्जोज और प्रिंसिपल सिस्टर बीना ने विजेताओं को बधाई दीं और कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों और टीचर्स की मेहनत का प्रमाण है।