नेचुरल फ्रेशनर का करें इस्तेमाल: बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रूम फ्रेशनर की जगह आप घर में ही नेचुरल विकल्प अपना सकते हैं। नींबू, दालचीनी, लौंग और कपूर का इस्तेमाल करके आप एक नेचुरल रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी घर की दुर्गंध को खत्म करने में मदद करता है। सुगंधित मोमबत्तियां और एसेंशियल ऑयल: सुगंधित मोमबत्तियां और एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, रोजमेरी, यूकलिप्टस आदि की कुछ बूंदें डिफ्यूजर या पानी में डालकर इस्तेमाल करें। ये न केवल वातावरण को महकाते हैं बल्कि मानसिक सुकून भी देते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कपूरदानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फूलों का करें प्रयोग: फ्रेश फूल जैसे गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा या चमेली घर को प्राकृतिक तरीके से महकाते हैं। इन्हें सुंदर वास में सजाकर ड्राइंग रूम या डाइनिंग एरिया में रखें। फूलों की खुशबू घर के माहौल को ताज़ा बनाए रखती है। नमी दूर करें: मानसून में सबसे बड़ी समस्या नमी की होती है, जो सीलन और बदबू का कारण बनती है। ऐसे में घर के कोनों, अलमारी और बाथरूम जैसी जगहों पर सिलिका जेल पैकेट्स, नमक या बेकिंग सोडा रखें जो नमी को सोख लें। नियमित रूप से पोंछा लगाते समय फिनाइल या फ्लोरल क्लीनर का प्रयोग करें। वेंटिलेशन सुधारें: भले ही बाहर बारिश हो रही हो, दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाज़े खोलें ताकि ताजी हवा अंदर आ सके। पंखे और एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करके कमरे की हवा को सर्कुलेट करें, जिससे बंद गंध बाहर निकल सके। कार्पेट और परदों की सफाई: घर में सबसे ज्यादा गंध कालीन, परदे और कवर में बसती है। मानसून की शुरुआत में ही इन्हें धो लें या ड्राई क्लीन करवा लें। इन पर रोज़ाना थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़ककर वैक्यूम करें, इससे भी बदबू दूर होती है। फ्रिज और किचन की सफाई: किचन और फ्रिज में सबसे जल्दी गंध पैदा होती है। नींबू, बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर इनकी सफाई करें। फ्रिज में कॉफी बीन्स या बेकिंग सोडा का खुला डिब्बा रखने से दुर्गंध नहीं आती। धूप और कपूर: पुराने समय से धूपबत्ती और कपूर को घर को पवित्र और सुगंधित बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आप भी रोजाना सुबह-शाम धूप और कपूर जलाकर घर में एक सकारात्मक और महकता हुआ वातावरण बना सकते हैं। लुधियाना| मानसून जहां एक ओर राहत और सुकून लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह नमी, सीलन और घर के भीतर एक अजीब सी गंध भी साथ लाता है। गीले कपड़े, बंद कमरे, कम धूप और बढ़ी हुई नमी के कारण घर में अक्सर दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम कुछ आसान और कारगर उपायों से अपने घर को फिर से महका हुआ और ताजगी से भरा बनाए रखें। थोड़ी सी सजगता, सफाई और कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप अपने घर को इस नमी भरे मौसम में भी ताज़ा और सुगंधित बनाए रख सकते हैं। मानसून में घर को महकाने के कुछ बेहतरीन टिप्स।
इस बारिश के मौसम में घर को खुशबू से भरें
2