2
भास्कर न्यूज |अमृतसर प्रमोशनल विभाग चंडीगढ़ ने आदेश जारी किया है कि समूह विभागों के अफसरों-मुलाजिमों की आम बदलियां 20 अगस्त तक होंगी। इसके पहले 23 जून से 1 अगस्त तक समय निर्धारित किया गया था। जारी आदेश में लिखा है कि 20 अगस्त के बाद तबादलों पर पूरी तरह से रोक होगी। इसके बाद जो भी तबादले होंगे वह ट्रांसफर पॉलिसी 23-4-2018 में किए गए उपबंधों के अनुसार होगी। अब विभागों को 20 अगस्त से पहले ही तबादले से जुड़े सभी काम पूरे करने होंगे।