भिवानी के गांवों में जलभराव की समस्या आमजन के लिए आफत बनी हुई है। खासकर बवानीखेड़ा विधानसभा में पड़ने वाले विभिन्न गांवों में जलभराव की समस्या बनी है। एक तरफ जहां सांसद धर्मबीर सिंह के गांव तालु में जलभराव हो रखा है। वहीं गांव दांग खुर्द में ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के करीब 500 एकड़ फसल डूब चुकी है। जबकि बवानीखेड़ा विधायक भी जलभराव की समस्या को लेकर सीएम से मुलाकात कर चुके हैं। 500 एकड़ से ज्यादा फसलें जलमग्न
भिवानी जिले के गांव दांग में लगातार हो रही बारिश के बाद खेतों में जल भराव की समस्या बनी हुई है। जिससे फसलों के लिए हानिकारक साबित हो रही है। गांव दांग खुर्द निवासी सज्जन ने बताया कि उनके करीब 500 एकड़ में जलभराव हो रखा है। खेतों के पास से बस्ती खाली करनी पड़ी है। इसलिए सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे। नया रोड बीरण से बलियाली व दांग खुर्द पर भी जलभराव हो गया। पिछले करीब 15 दिन से पानी भरा हुआ है। विभाग के अधिकारी व विधायक भी दौरा कर चुके हैं। गांव बलियाली निवासी भूरू, सुरेंद्र, सज्जन, गांव दांग खुर्द निवासी लाला व रवि ने कहा कि जलभराव के कारण धान, कपास, बाजरा की फसलें खराब हो रही है। खेतों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है। सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा बरसात
भिवानी जिले में अब तक कुल 189.8 एमएम बरसात हुई है। जबकि सामान्य 151.8 एमएम बरसात होनी चाहिए थी। जो इस दफा बरसात सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा हुई है। वहीं हरियाणा की बात करें तो अब तक 269.2 एमएम बरसात हुई है। जबकि प्रदेश की सामान्य 214.8 एमएम बरसात होनी चाहिए थी। लेकिन इस बार 25 प्रतिशत बरसात ज्यादा हुई है। सीएम से मिल चुके विधायक
बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने बवानीखेड़ा हल्के के गांवों में हुए जलभराव को लेकर कहा कि वे खुद गांवों का दौरा कर चुके हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी मिले थे। उस दौरान किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मांगा। वहीं मुख्यमंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं। सांसद के गांव में जलभराव
गो किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के संयोजक महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव पुर, सिवाड़ा, तालु, कुंगड़, धनाना, बलियाली, जताई, सुई, सुमराखेड़ा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण व किसान इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जहां पर सरकार व प्रशासन के बरसाती पानी की निकासी के सभी दावे पूरी तरह से फेल हो रहे है। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह के गांव तालु के कन्या पाठशाला में पानी भरा है। गांव का जलघर में भी भारी जलभराव है। जिसके समाधान की मांग ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र तालु एवं जिला प्रधान राजसिंह इस मुद्दे को काफी दिनों से गंभीरता से उठाए हुए है। गांव में बरसाती पानी निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। जिसके कारण गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है। बरसाती पानी निकासी के आवश्यक कदम उठाएं अधिकारी
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश के दौरान जिला के विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर घोषित हो चुके स्कूल भवनों में कक्षाएं ना लगाएं, कक्षाओं के लिए ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव में अन्य कोई उपयुक्त जगहों का चयन करें। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में बारिश के मद्देनजर पानी निकासी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
भिवानी के गांव में खेत जलमग्न:सांसद के पैतृक गांव में हुआ जलभराव, फसलें हो रही खराब, विधायक सीएम से मिल चुके
2