ऑनलाइन ठगी की अगर बात करें तो चंडीगढ़ में रोजाना लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, इनमें पढ़े-लिखे और अनपढ़ दोनों तरह के लोग शामिल हैं। अब शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 26.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें साइबर सेल, पुलिस स्टेशन-17 ने भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में हैलो माजरा ट्रांजिट कैंप में रहने वाले प्रियंक मिश्रा ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को वह यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देख रहा था, तभी एक पॉप-अप ऐड आया जिसमें शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से भारी मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। जैसे ही उसने उस लिंक पर क्लिक किया, उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में नितिन शर्मा, तेज कुमार जैन और निकिता जायसवाल नामक लोग शामिल थे, जो खुद को इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बताकर लोगों को शेयर और आईपीओ में पैसे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। वे बताते थे कि इन्वेस्टमेंट पर लेक्चर और क्विज में लोग लाखों कमा चुके हैं, वे लोगों को इनाम भी देते थे। प्रियंक मिश्रा भी इनके झांसे में आ गए और उन्होंने ‘यशवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। इन आरोपियों द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में उन्होंने कुल 26.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे मांगने पर कार्रवाई की धमकी शिकायत में मिश्रा ने बताया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे उल्टा कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई और कहा गया कि उनकी कंपनी का नियम है कि इतनी बड़ी रकम नहीं निकाली जा सकती है। इसके लिए उसे कुछ रकम और जमा करनी होगी। इस तरह से वे उस पर दबाव बनाने लगे।
चंडीगढ़ शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 26.50 लाख की ठगी:फर्जी यशवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिखाई, पैसे मांगने पर कार्रवाई की धमकी
2