फतेहाबाद जिले के कुछ गांवों में भारी बारिश के बाद खेतों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस कारण किसानों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलभराव का जायजा लेने कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी खेतों में पहुंचे। उनके समक्ष भी लोगों ने दुखड़ा सुनाया। वहीं, विधायक ने जब इसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की तो यूजर्स ने लिखा कि विधायकजी कुछ समाधान करके दिखाओ। लोग बहुत दुखी हैं। इन गांवों में सबसे अधिक दिक्कत
जिले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगांव, चिंदड़, खाराखेड़ी, बड़ोपल, सरवरपुर, ठुइयां में सबसे अधिक बुरा हाल है। इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब भारी बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। किसानों के सामने फसल उत्पादन न होने की समस्या भी बन गई है। खाराखेड़ी में तो पेयजल के लिए भी जूझ रहे लोग गांव खाराखेड़ी में तो पेयजल के लिए भी ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। गांव के जलघर में भी बारिश का पानी भर गया था। इसके बाद ग्रामीणों को रोड जाम करना पड़ा। तब जाकर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने मोटर लगवा कर जलभराव खत्म करवाने का काम शुरू करवाया। विधायक ने लिखा-अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए विधायक बलवान सिंह दाैलतपुरिया ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने खेतों में जलभराव का जायजा लिया है। इसके उचित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
फतेहाबाद के 6 गांवों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात:खेत देखने पहुंचे कांग्रेस MLA; फेसबुक यूजर्स बोले-कुछ करके दिखाओ विधायकजी
2