उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित कुलपहाड़ कस्बे में शनिवार शाम उस समय कोहराम मच गया, जब यहां 9 साल के एक मासूम की कुएं में डूबकर मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है. यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब हनी खेलते-खेलते बस्ती के पास बने एक पुराने और गहरे कुएं के समीप पहुंच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हनी कुएं में मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे कुएं में जा गिरा.
तीन घंटे बाद रेसक्यू किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही हटवारा मोहल्ले में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गए और बच्चे को कुएं से निकालने का प्रयास किया. लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. रेस्क्यू टीम और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. करीब तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हनी को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
अस्पताल में बच्चे को घोषित किया मृत
हनी को गंभीर हालत में कुलपहाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ. महेश ने बताया कि बच्चा जब अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. संभवतः लंबे समय तक पानी में डूबे रहने के कारण उसकी मृत्यु हो गई.
परिवार का बुरा हाल
हनी के पिता सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हनी घर से खेलने के लिए निकला था. जब वह देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि हनी को आखिरी बार कुएं के पास देखा गया था, जिसके बाद परिवार को अनहोनी का शक हुआ. इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. हनी की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
यूपी: महोबा में 9 साल के मासूम की कुएं में डूबकर मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
2