शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के लिए इंग्लैंड दौरा यादगार रहा है. टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में कुल 12 शतक आए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. 5 वें टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का 19वां शतक लगाया. भारत ओर इंग्लैंड ने मिलकर सीरीज में 19 शतक लगाए हैं, और इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी बाकी है. पहली बार टेस्ट की कमान संभाले हुए शुभमन गिल ने सीरीज में सबसे अधिक 4 शतक ठोके हैं.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था, उन्होंने 101 रन बनाए थे. सीरीज के आखिरी मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण शतक ठोका. उन्होंने 164 गेंदों में 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 118 रन बनाए, ये इस टेस्ट में भारत की पारी में आया एकमात्र शतक है.
शतकों की वजह से ऐतिहासिक बनी सीरीज
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक के मामले में यह सीरीज तीसरे नंबर पर आ गई है. भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर सीरीज में कुल 19 शतक लगाए हैं. जायसवाल ने शनिवार को सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ा. टीम इंडिया की तरफ से 12 शतक आए हैं और इंग्लैंड की ओर से 7 शतक, मेजबान की दूसरी पारी जारी है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 1955 सीरीज में 21 शतक लगे थे, वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका 2003-2004 में 20 शतक लगे थे. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 19 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है, अभी इंग्लैंड की पारी बाकी है.
IND vs ENG: एक सीरीज में 19 शतक, भारत के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, आज इंग्लैंड की पारी में भी बन सकता है इतिहास
2