एनसीपी-शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को सनातन धर्म को लेकर बड़ा और विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म नाम की कोई चीज कभी थी ही नहीं और यह विचारधारा भारत के पतन की एक बड़ी वजह रही है.
‘सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया’- आव्हाड
आव्हाड ने कहा, ‘सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है. ऐसा कोई धर्म कभी था ही नहीं जिसे सनातन धर्म कहा जाए. हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. यही तथाकथित सनातन धर्म था जिसने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को रोक दिया था. इसी सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया था.’
फुले दंपति पर अत्याचार के लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा कि इस धर्म के नाम पर समाज के कई महान सुधारकों के साथ अत्याचार किए गए. ‘सनातन धर्म के अनुयायियों ने ज्योतिराव फुले की हत्या की कोशिश की थी. उन्होंने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी थी. यही सनातन धर्म शाहू महाराज की हत्या की साजिश रच रहा था.’
डॉ. भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए आव्हाड बोले, ‘इसने तो डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को पानी पीने और स्कूल में पढ़ने तक की इजाजत नहीं दी. बाबासाहेब आंबेडकर ने बाद में इसी सनातन धर्म के खिलाफ आवाज उठाई, मनुस्मृति को जलाया और इसके दमनकारी परंपराओं को ठुकरा दिया. मनुस्मृति का रचयिता भी इसी सनातनी परंपरा से निकला था.’
‘सच कहने से डरने की जरूरत नहीं’- आव्हाड
उन्होंने साफ कहा कि आज के समय में इन बातों को खुलकर कहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें यह बात खुलकर कहने में डरना नहीं चाहिए कि सनातन धर्म और उसकी सनातनी विचारधारा विकृत है.’
आव्हाड के इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हड़कंप मच गया है. बयान को लेकर विरोध और समर्थन दोनों ही स्वर सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बयान पर भाजपा और संघ परिवार की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.
Maharashtra: जितेंद्र आव्हाड का सनातन धर्म पर प्रहार, कहा- ‘शिवाजी का राज्याभिषेक रोका, फुले को…’
3