अंबाला के रिहायशी में सेक्टर एक व सात और व्यवसायिक में देव समाज कालेज रोड सबसे महंगे हो गए हैं। नए कलेक्टर रेट के मुताबिक सेक्टर एक और सात में रिहायशी जमीन के प्रति गज 50 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपये प्रति गज कर दिए हैं। वहीं, व्यवसायिक में देव समाज कालेज रोड पर 1 लाख 54 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 69 हजार 400 प्रति गज कर दिया है। वहीं, हाईवे किनारे कृषि भूमि के कलेक्टर रेट में तो दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी गई है। सबसे ज्यादा सेक्टर – 10 में व्यवसायिक में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई। इसे 65 हजार से 91 हजार रुपये प्रति गज कर दिया गया। सोमवार से इन रेटों पर होंगी रजिस्ट्री बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से नए कलेक्टर रेट को मंजूरी दे दी है। इसके चलते सोमवार से इन रेटों से रजिस्ट्री शुरू होंगी। इसमें माडल टाउन में रिहायशी 35 हजार से 38500 तो व्यवसायिक 55 हजार से 60500, मंजी साहिब गुरुद्वारा रिहायशी 10 हजार से 11 हजार और व्यवसायिक 44 हजार से 48500, सेंट्रल जेल क्षेत्र में रिहायशी 12 हजार से 13200 व व्यवसायिक 38500 से 42350। मोटर मार्केट में व्यवसायिक 66 हजार से 72600, किंगफिशर जग्गी सिटी सेंटर से कालका चौक में व्यवसायिक 88 हजार से 96800 गीता नगरी से धूलकोट रेलवे स्टेशन तक व्यवसायिक 60500 से 66550 व रिहायशी 27500 से 30250, आशा सिंह गार्डन में व्यवसायिक 27500 से 30250 व रिहायशी 12 हजार से 13200 कालका चौक से बलदेव नगर फाटक रिहायशी 27500 से 30250 व व्यवसायिक एक लाख से 1 लाख 10 हजार। बलदेव नगर से सेंट्रल जेल तक रोड पर 66 हजार से 72600, अग्रसैन चौक से रेलवे के बंद फाटक तक व्यवसायिक 77 हजार से 84700, पोलीटेक्निक चौक से कालका चौक तक व्यवसायिक 77 हजार से 84700, नारायणगढ़ रोड रिहायशी 22 हजार से 24200 व व्यवसायिक 60 हजार। कृषि भूमि के बढ़ा दिए 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट कृषि भूमि के कांवला में साढ़े पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ 25 लाख प्रति एकड़। जंडली में एक करोड़ 10 लाख से बढ़ा एक करोड़ 65 लाख प्रति एकड़, धूलकोट में एक करोड़ 20 लाख से बढ़ा एक करोड़ से 80 लाख प्रति एकड़, मानका से बलाना चंडीगढ़ हाईवे पर एक करोड़ 10 लाख से बढ़ा एक करोड़ 21 लाख प्रति एकड़, हमायुंपुर में 46 लाख से 69 लाख प्रति एकड़ और सदौपुर अंबाला चंडीगढ़ हाईवे एक करोड़ 32 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ 45 लाख प्रति एकड़ कर दिए हैं। अंबाला शहर के रेट हाउसिंग बोर्ड में रिहायशी 50 हजार से 55 हजार व व्यवसायिक 80 हजार से 88 हजार, सेक्टर 8 व 9 हाउसिंग बोर्ड रिहायशी 35 हजार से 38500 व व्यवसायिक 65 हजार से 71500, सेक्टर 1 जेल लैंड रिहायशी 50 हजार से 55 हजार व व्यवसायिक 80 हजार से 1 लाख 4 हजार, सेक्टर 7 रिहायशी 50 हजार से 55 हजार व व्यवसायिक 80 हजार से 92 हजार, सेक्टर 8 का रिहायशी 35 हजार से 38500 व व्यवसायिक 65 हजार से 74750। सेक्टर 10 का रिहायशी 35 हजार से 38500 व व्यवसायिक 65 हजार 91 हजार, सेक्टर 9 रिहायशी 35 हजार से 38500 व व्यवसायिक 65 हजार से 74750, वाटिका सोसायटी रिहायशी 42 हजार से 46200 व व्यवसायिक 60500 से 66550, अग्रसेन से मानव चौक व्यवसायिक 60 हजार से 66 हजार, मानव चौक से दुर्गा नगर व्यवसायिक 80 हजार से 88 हजार।
अंबाला में कलेक्ट रेट सेक्टर 1-7 में सबसे महंगे:50 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए प्रति गज पहुंचा रेट
2