बॉलीवुड की दुनिया और राजनीति की गलियों में अपने नाम की चमक बिखेरने वाली दो महिलाओं की शैक्षणिक यात्रा इन दिनों चर्चा में है. एक ओर हैं एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और खुद एक सफल एक्ट्रेस – अथिया शेट्टी, और दूसरी तरफ हैं भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की बीजेपी विधायक – रिवाबा जडेजा. दोनों ही महिलाएं अपनी शिक्षा और करियर के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं.ग्लैमर गर्ल ने कहां से की पढ़ाई?अथिया शेट्टी का जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अभिनय में रुचि दिखाना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में आने से पहले अथिया ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी (NYFA) से फिल्ममेकिंग और लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने अभिनय की तकनीकी और क्रिएटिव बारीकियां अच्छी तरह सीखी थीं.
केएल राहुल से कब हुई थी शादी?
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. यह शादी एक निजी समारोह में मुंबई से करीब 82 किलोमीटर दूर खंडाला में अथिया के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी के फार्महाउस जहान में हुई. इस इवेंट में सिर्फ बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे. दोनों की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हुई थीं, जिसमें मेहंदी, संगीत, और हल्दी जैसे प्री-वेडिंग प्रोग्राम शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला, 143 सालों में पहली महिला प्रमुख बनीं
इंजीनियर से विधायक तक का सफररिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था. उनका परिवार शिक्षा और सेवा से जुड़ा रहा है. पिता एक सफल बिजनेसमैन हैं और मां रेलवे अधिकारी रह चुकी हैं. रिवाबा ने राजकोट से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी विषय में डिग्री लेने के बाद भी रिवाबा की रुचि सामाजिक कार्यों में बनी रही. उन्होंने महिला शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर काम किया और कई कार्यक्रमों में भाग लिया. यहीं से उनका झुकाव राजनीति की ओर हुआ और 2022 में वे गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर सीट से विधायक बनीं.
रविंद्र जडेजा को कैसे किया क्लीन बोल्ड?
रविंद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी की शादी 17 अप्रैल 2016 को गुजरात के राजकोट में हुई थी. राजपूताना अंदाज में हुई इस शादी में केवल करीबी लोग शामिल थे. इसकी तैयारियां 15 अप्रैल से शुरू हो गई थीं, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे समारोह शामिल थे.
यह भी पढ़ें: फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल
2