दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और DANICS अधिकारियों के विभाग बदले, देखें लिस्ट

by Carbonmedia
()

स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार की ओर से एक बार फिर बड़ा फैसला लिया गया है. शनिवार (2 अगस्त) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए करीब 24 आईएएस और दानिक्स अधिकारियों (DANICS Officers) के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं. 
यह फेरबदल सरकार के कामकाज की रफ्तार और विभागीय संचालन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. इसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को एक से अधिक विभागों का जिम्मा सौंपा गया है, जिससे प्रशासनिक संतुलन और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके.
अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां
संदीप कुमार (1997 बैच, IAS) को प्रमुख सचिव (IT) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वे पहले से ही सतर्कता, पर्यावरण और प्रशासनिक सुधार विभागों के प्रधान सचिव हैं. दिलराज कौर (2000 बैच, IAS) को सामान्य प्रशासन विभाग से स्थानांतरित कर समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी विभागों का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
शूरबीर सिंह (2004 बैच, IAS) को सचिव (वित्त) बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें सचिव (ऊर्जा) और सचिव (जीएडी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. विकास आनंद (2002 बैच, IAS), जो मुख्यमंत्री के सचिव हैं, को सूचना एवं प्रचार सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
मिड-लेवल अधिकारियों को भी अतिरिक्त जिम्मेदारियां
प्रिंस धवन (2012 बैच), जो वर्तमान में डीटीसी के एमडी हैं, को विशेष सचिव (IT) और जियोस्पेशियल दिल्ली लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जी. सुधाकर (2012 बैच), मध्य दिल्ली के डीएम, अब शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्य देखेंगे.
पंकज कुमार (2012 बैच), उपायुक्त (मुख्यालय), को विशेष सचिव (NCR) का कार्यभार दिया गया है. तपस्या राघव (2013 बैच), विशेष सचिव (स्वास्थ्य), अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य प्रमुख भी होंगी.
जिला प्रशासन में भी हुए बदलाव
कुमार अभिषेक (2016 बैच), जो वर्तमान में उच्च शिक्षा निदेशक हैं, अब उत्तरी दिल्ली के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.  यश चौधरी (2017 बैच), वर्तमान डीएम (उत्तरी दिल्ली), को समाज कल्याण निदेशक का प्रभार सौंपा गया है.
किन्नी सिंह (2014 बैच), विशेष सचिव (स्वास्थ्य), को लोक शिकायत आयोग की सचिव और दिल्ली एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment