उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी जोकि 7 महीने की गर्भवती थी, उसे चाकुओं से गोदकर मार डाला. आरोपी रविशंकर ने खुद पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी सपना की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला गंगानगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक मृतका सपना (25) की शादी 23 जनवरी 2025 को रविशंकर के साथ हुई थी. सपना मूल रूप से मेरठ के हापुड़ अड्डा, चमार दरवाजा की रहने वाली थी और पिछले 20 साल से अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ अमेहडा गांव में रह रही थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण सपना पिछले 5 महीनों से अपनी बहन के घर रह रही थी. तीज के मौके पर वह 26 जुलाई को अमेहडा आई थी.
फोन करके अकेले होने की पुष्टि की
शनिवार सुबह रविशंकर ने पहले अपने जीजा मुन्ना को फोन कर यह सुनिश्चित किया कि वह घर पर नहीं हैं. इसके बाद उसने सपना को फोन कर कहा कि उसने बुरा सपना देखा है और वह मिलना चाहता है. सुबह करीब 9 बजे रविशंकर बाइक से अमेहडा पहुंचा. उस समय सपना घर में अकेली थी, क्योंकि सरिता मोहल्ले में गई थी और बच्चे स्कूल में थे.
रविशंकर ने सपना को गले में लॉकेट डालने के बहाने आंखें बंद करने को कहा और फिर चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सपना के चेहरे, सिर, और पेट पर कई घाव पाए गए. हत्या के बाद रविशंकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, डेडबॉडी घर में पड़ी है, आकर उठा लो.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गंगानगर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. कमरे में खून से लथपथ सपना का शव पाया गया, और रविशंकर शव के पास बैठा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रविशंकर को हिरासत में ले लिया.
गंगानगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और धारा 316 (गर्भवती महिला और भ्रूण की हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद और अविश्वास का प्रतीत होता है.
वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि रविशंकर ने किसी प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध के शक में इस वारदात को अंजाम दिया.
बहन-बहनोई ने सपना को पाला
सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि सपना के माता-पिता का निधन 18 साल पहले हो गया था, तब से वह उनकी बेटी की तरह पली-बढ़ी थी. उन्होंने कहा कि मैंने उसे बेटी की तरह पाला-पोसा. यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा क्यों किया. सपना की बहन सरिता ने बताया कि हत्या के दौरान वह मोहल्ले में थीं. सपना की चीख सुनकर वह दौड़ीं, लेकिन कमरा अंदर से बंद था. पड़ोसियों के जमा होने के बाद रविशंकर ने खुद पुलिस को बुलाया.
रविशंकर के इस कदम से पूरे इलाके के लोग सहम गए हैं और सबके जेहन में यही सवाल है कि आखिर रविशंकर नैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया ?
मेरठ: गले में लॉकेट पहनाने के बहाने बुलाया, फिर 7 महीने की गर्भवती पत्नी को चाकुओं से गोदा! खुद पुलिस को बताया
2