मानेसर के अंडरग्राउंड पार्षदों के नाम का खुलासा:भाजपा को टूट का खतरा, देवेंद्र शिकोहपुर अपने साथ लेकर गए, सीधे वोटिंग सेंटर पहुंचेंगे

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उन पार्षदों की जानकारी मिल गई है, जिन्हें भाजपा ने अपने विश्वासपात्र के साथ बाहर भेजा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्षदों में टूट फूट रोकने के लिए देवेंद्र सिंह शिकोहपुर के नेतृत्व में 12 पार्षदों को नेपाल भेजा गया है।
देवेंद्र शिकोहपुर पार्टी के विश्वासपात्र सिपहसालार है और उनका मानेसर के सभी पार्षदों के साथ अच्छे संपर्क भी हैं।इसी वजह से टूट फूट रोकने की जिम्मेदारी देकर पार्षदों को उनके साथ भेजा गया है। भाजपा की प्लानिंग सभी पार्षदों को पांच अगस्त मंगलवार को सीधे चुनाव स्थल मानेसर कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाने की है। ताकि बीच रास्ते या घर पर कोई दबाव बनाने न पहुंचे। पार्षदों की वापसी की टिकट भी बुक कर दी गई है। भाजपा के साथ एक निर्दलीय की लग सकती है लाटरी
मानेसर नगर निगम में दबदबा बनाने के लिए भाजपा ने पूरी प्लानिंग बना ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दो और पार्षद उनके खेमे में आने को तैयार बैठे हैं। शनिवार को शिकोहपुर गांव में हुई पंचायत के बाद भी उन्हें भाजपा अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है। ताकि ऐन वक्त पर कोई पार्षद क्रॉस वोटिंग कर दें तो बहुमत में कोई अड़चन न आएं। भाजपा सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर में से एक पद पार्टी के सिंबल पर लड़े पार्षद और एक निर्दलीय को देने की संभावना और विकल्प भी रखें हुए हैं। ताकि ऐन वक्त पर इस हथियार का प्रयोग कर सकें। हालांकि अभी तक दोनों पद भाजपा के भरोसेमंद पार्षदों को ही देने की प्लानिंग है। शिकोहपुर की पंचायत बेनतीजा
इसी बीच शनिवार सुबह शिकोहपुर गांव में पंचायत हुई, जिसमें कई पार्षदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत में लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले डॉ. इंद्रजीत को मेयर बनाने में साथ दिया था, ऐसे में अब उन्हें बीच रास्ते में छोड़ना ठीक नहीं होगा। अब जानिए किसने क्या कहा……… पांच अगस्त को चुनाव की तारीख घोषित
दरअसल शुक्रवार शाम को मानेसर नगर निगम के कमिश्नर आयुष सिन्हा द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया। ऑफिस ऑर्डर जारी करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर का चुनाव 5 अगस्त, 2025 को नगर निगम मानेसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तावित है। इस संबंध में दो अगस्त शनिवार एवं तीन अगस्त रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण किया जा सकता है। चुनाव प्रक्रिया के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने तक समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है कि वे पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। आदेशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राव इंद्रजीत समर्थकों को झटका देने का प्लान
बताया जा रहा है कि भाजपा की इस प्लानिंग के पीछे केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत के समर्थकों को झटका देने की कोशिश मानी जा रही है। दरअसल पार्षदों को शहर से बाहर भेजने के पीछे भाजपा और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के कट्‌टर समर्थक हैं। उनके एक करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात को स्वीकारा है। हालांकि इस मामले में कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा है। क्योंकि मेयर चुनाव में भाजपा को यहां नुकसान हो चुका है। यहां से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत कौर मेयर चुनी गईं थी। जो खुद को राव इंद्रजीत का समर्थक बताती रहीं हैं। यह न केवल राव नरबीर सिंह बल्कि भाजपा के लिए भी एक तगड़ा झटका था। क्योंकि मानेसर पर भाजपा का पूरा फोकस था और मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक ने रैली की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला..

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment