झज्जर जिले के गांव माजरा डी निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। व्यक्ति अपने खेत से काम करने के बाद घर लौट रहा था उसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भिजवाया गया। वहीं परिजनों के बयान पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बीती देर रात करीब दस बजे की है। बीती रात व्यक्ति अपने खेत से काम करने के बाद घर की ओर लौट रहा था। उसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने व्यक्ति की बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान माजरा डी गांव निवासी 64 वर्षीय जयभगवान के रूप में हुई है। जयभगवान के परिजनों ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता था और खेत से घर आते समय हादसा हुआ है। वहीं देर रात हादसा होने की सूचना वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंच सबूत जुटाए। ऑटो छोड़ ड्राइवर मौके से फरार जांच अधिकारी योमेश ने बताया कि रात को ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दुर्घटना होते ही ऑटो छोड़कर ड्राइव मौके से फरार हो गया था। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक जयभगवान के तीन बेटे हैं जिनमें से एक की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है।
झज्जर में एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:बीती रात ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खेत से घर जाते समय हादसा
2