हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गए हैं। दरअसल, कल, शनिवार को रोहतक में मंत्री पंवार ने कह दिया था कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह अनिल विज को किसी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी नहीं दी गई। भाजपा ने हाल ही में प्रदेश में हारी 42 सीटों पर इसकी वजह जानने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी दी थी। जिसमें विज का नाम नहीं था। हालांकि उनके बयान को लेकर बवाल होने लगा तो पंवार ने कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। इस मामले में अनिल विज का रिएक्शन आता, इससे पहले ही पंवार उनसे मिलने के लिए रविवार सुबह अंबाला पहुंच गए। जहां दोनों एक साथ नजर आए। थोड़ी देर में दोनों नेता इस बारे में मीडिया से बात करेंगे। मंत्री पंवार ने रोहतक में क्या कहा था
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधानसभा में विधायकों को इंचार्ज लगाने पर कहा था कि सरकार का मकसद हारे हुए प्रत्याशियों को नीचा दिखाना नहीं बल्कि हारे प्रत्याशियों के हलकों में विकास कार्य करवाना है इसलिए विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है। अनिल विज का नाम न होने पर पंवार ने कहा था- अनिल विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए उनको दूसरे हलके की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इस समय उन पर केवल अंबाला विधानसभा क्षेत्र की ही जिम्मेदारी है। विवाद होने लगा तो कहा- बयान को गलत ढंग से पेश किया
जब पंवार की विज को लेकर टिप्पणी पर बवाल होने लगा तो शनिवार देर शाम मंत्री पंवार ने एक बयान जारी कर कहा कि अनिल विज एक अत्यंत सम्माननीय, अनुभवी और जनसेवा को समर्पित नेता हैं। उनका दशकों का राजनीतिक अनुभव, सरलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाती है। सोशल मीडिया पर मेरे एक बयान को तोड़-मरोड़ कर और गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। विज का राजनीतिक अनुभव कई जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। पंवार ने कहा कि वह विज का मान सम्मान करते हैं। पूरे प्रदेश से लोग उनके पास समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बिना भेदभाव सबकी मदद करते हैं।
अनिल विज को सफाई देने अंबाला पहुंचे मंत्री पंवार:कल रोहतक में कहा था- विज बीमार, इसलिए विधानसभा इंचार्ज नहीं लगाया, विवाद हो रहा था
3