Bhadohi News: नैनी जेल से बाहर आए सपा विधायक जाहिद बेग, योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

by Carbonmedia
()

यूपी के भदोही में जमानत पर बाहर आये समाजवादी पार्टी के विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई तो उन्हीं के पार्टी नेताओं मंत्रियों का आभार जताया है. विधायक जाहिद बेग ने कहा कि सरकार से सदन में सवाल पूछूंगा तो जवाब देना ही होगा. 
उन्होंने कहा PDA के साथियों को डराया धमकाया जा रहा है जेल में यातनाएं दी जा रही हैं, जब मैं विधायक होकर पीड़ित हूं तो आम आदमी तो अपनी पीड़ा कह भी नहीं पा रहा है. 
प्रयागराज जेल से रिहा हुए सपा विधायक
प्रयागराज नैनी जेल से रिहा होते ही गाजे बाजे ढोल ताशे के साथ सपा विधायक जाहिद बेग का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जेल से लेकर भदोही आवास तक लोगों ने फूल मालाओं से विधायक को पाट दिया. पत्रकारों से बात करते हुये सपा विधायक जाहिद बेग ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर गरजते दिखाई दिये. 
विधायक ने कहा कि 19 सितंबर 2024 को भदोही जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित जिला न्यायालय में सरेंडर करने के दौरान परिसर के अन्दर पुलिस अधिकारियों ने जबरिया गिरफ्तारी की कोशिश की मेरे कपड़े फाड़े चप्पल उतरा दिया चश्मा तोड़ दिया, मेरे साथ बदसलूकी हुई अब सबका हिसाब लूंगा, उस समय जवाब नहीं दिया लेकिन अब मैं बाहर आ गया हूं अब सदन (विधानसभा) के अन्दर सरकार (योगी आदित्यनाथ) से सवाल पूछेंगे तो जवाब देना ही पड़ेगा. 
सपा विधायक ने न्यायालय को जताया आभार
भदोही विधानसभा से दो बार के सपा विधायक जाहिद बेग ने न्यायालय का आभार जताते हुए कहा कि 317 दिन जेल में रहा इस कारण मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बाधित है जनता गुस्से में है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में ठप्प पड़े हुए विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना कराना है. 
जाहिद बेग ने कहा कि उनके खिलाफ हुई इस कार्रवाई से जनता भली-भांति परिचित है और समय आने पर यहां की जनता इसका भरपूर जवाब देगी.  सपा विधायक जाहिद बेग ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि नैनी जेल में PDA के लोगों को बहुत यातनाएं दी जा रही है योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उन्हें दबाया जा रहा है खूब यातनाएं दी जा रही है. 
पार्टी के नेताओं और विपक्षियों का भी जताया आभार
उन्होंने आगे कहा इतिहास गवाह है कि जब जब बेगुनाहों को जितना कुचला गया है वो उतना ही ऊपर गया है. सपा विधायक जाहिद बेग ने अपने ऊपर हुए इस कार्रवाई के बाबत सभी राजनैतिक पार्टियों में स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश के मंत्री नेताओं और विपक्षी नेताओं का भी आभार जताया है. 
उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान मेरे खिलाफ किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा उन सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद देते है. 
इस मामले में जेल में थे सपा विधायक
ज्ञात हो की भदोही शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिकाना स्थित विधायक आवास में 9 सितंबर 2024 की सुबह एक नाबालिग नौकरानी का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद हुआ था. 
वहीं एक अन्य नाबालिग नौकरानी को पुलिस और श्रम विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों की मौजूदगी में मुक्त कराया गया था, दोनों नाबालिग नौकरानीयों से विधायक आवास पर 24 घंटे जबरिया घरेलू काम करवाने के आरोप में विधायक जाहिद बेग जेल में बन्द थे और उनका लड़का ज़ईम बेग उर्फ सैफी भी वाराणसी जेल में बंद था जिसे कुछ दिन पहले ही जमानत मिल गई थी. 
वहीं इस केस में विधायक पत्नी सीमा बेग को लगातार फरार रहने के दौरान ही बेल मिल गई थी. सभी पर बाल श्रम और बाल बंधुआ मजदूरी व् मानव तस्करी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment