लुधियाना में व्यक्ति ने जीती डिज़ायर कार:इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से लिया था कूपन,ग्राहक ने भगवान का किया धन्यवाद

by Carbonmedia
()

पंजाब के लुधियाना में रक्षाबंधन से पहले इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से तेल भरवाने वाले एक ग्राहक का लक्की कूपन ड्रा निकला है। ड्रा में उसने स्विफ्ट डिजायर कार जीती है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने ग्राहक को फोन कर उसका ड्रा निकलने की सूचना दी। ग्राहक का नाम रणजीत सिंह है जो कि हैबोवाल का रहने वाले है। रणजीत सिंह को कंपनी के ई.डी ने कार की चाबी सौंप कर शुभकामनाएं दी। रणजीत सिंह ने जिला लुधियाना के कस्बा सुधार स्थित एक पेट्रोल पंप से अपनी कार में 1250 का तेल भरवाया था। ग्राहक रणजीत ने किया भगवान का धन्यवाद जानकारी देते हुए ग्राहक रणजीत सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले उनकी किस्मत चमक गई है। उन्होंने इस जीत के लिए भगवान का धन्यवाद किया और अन्य लोगों से भी ऐसी योजनाओं में भाग लेने की अपील की।
रणजीत सिंह ने कहा कि जब मैंने कूपन डाला था तो यही मन में सोचा था कि मेरा गिफ्ट निकल आए। भगवान में मेरी सुन भी ली। कई बार लोग कह देते है कि कूपन निकलते नहीं है ऐसा नहीं है इंसान को किस्मत आजमाते रहना चाहिए। भगवान जब देता छप्पड़ फाड़ कर देता-चेयरमेन अशोक सचदेवा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के चेयरमेन अशोक सचदेवा ने कहा कि साउथ सिटी स्थित सुविधा फ्यूल्स में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कम स्टेट हैड आशुतोष गुप्ता, एलपीजी डिवीजन के सीजीएम परमेश्वर, जीएम (आर.एस) एस.एम तुमर, डिवीजनल सेल्स हैड राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सचदेवा ने कहा कि लोगों को कूपन डाल कर अपनी किस्मत आजमाते रहना चाहिए क्योंकि भगवान जब देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। इंडियन आयल के ई.डी. कम स्टेट हैड आशुतोष ने कहा कि इंडियन आयल की ओर से पूरे भारत में न्यू ईयर धमाका स्कीम जनवरी से मार्च 2005 तक चलाई गई थी जिसमें निश्चित राशि से ऊपर तेल भरवाने वाले ग्राहकों को कूपन देकर ड्रा में शामिल किया गया था। इसी स्कीम के ड्रा में लुधियाना के भाग्यशाली निवासी रणजीत सिंह ने कार जीती है। उन्होंने अन्य उपभोक्ताओं को कंपनी की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment