कलर्स चैनल पर अब पति पत्नी और पंगा शुरू हो गया है. इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त को हुआ. इस रियलिटी टीवी शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी और उनकी पत्नी ममता लहरी का नाम भी शामिल है. इसी शो के दौरान ममता ने बताया निया शर्मा संग अपने पति को स्क्रीन पर देखकर उन्हें कैसा लगता है.
ममता लहरी को निया शर्मा से होती है जलन?लाफ्टर शेफ्स में ऑडिएंस को एंटरटेन करने के बाद अब सुदेश लहरी पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. इस शो में उन्होंने अपनी रियल वाइड ममता लहरी के साथ हिस्सा किया है.
हाल ही में टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में ममता से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पति और निया शर्मा की जोड़ी से कभी परेशानी हुई. इस पर ममता ने बताया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. निया शर्मा संग अपने पति की जोड़ी से उन्हें कभी जलन नहीं हुई. बल्कि वो शो देखती थी और उन्हें काफी मजा भी आता था.
ममता ने बताया कि छेड़खानी और मजाक करना पति सुदेश के काम का हिस्सा है और उन्हें ये सब करना पड़ता है लेकिन पति की निया शर्मा से करीबी देख उन्हें कभी जलन नहीं हुई. ममता ने कहा, ‘मैं जलानखोर नहीं हूं. मैंने शो देखा है. क्यों ऐसा करना है, लड़की के साथ ऐसा क्यों किया मैं कभी नहीं कहती. काम ही ऐसा है. रोजी रोटी है, वो तो करना ही पड़ेगा.’
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
सुदेश लहरी और ममता की शादीइंटरव्यू में सुदेश लहरी ने बताया कि उनकी शादी बचपन में ही हो गई थी. शादी के वक्त वो 17 साल के थे और ममता की उम्र महज 15 साल थी. कॉमेडियन की भाभी की छोटी बहन है ममता. कम उम्र में शादी को लेकर सुदेश लहरी के बताया कि उन्होंने अपने परिवार से कहा कि अगर वो उनकी शादी करवाना चाहते हैं तो अभी कर दे नहीं तो वो कभी नहीं करेंगे. इसके बाद परिवार वालों ने 2 घंटे बाद उनकी शादी ममता से करवा दी. लंबे समय से ये कपल एक दूसरे के साथ है और दोनों ने एक–दूसरे की जिंदगी के तमाम उतार–चढ़ाव में साथ दिया.
कॉमेडियन ने एक ब्लॉग में बताया था कि संघर्ष के दिनों में उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे लेकिन उस वक्त भी ममता ने उनका साथ नहीं छोड़ा और हमेशा उनका हौसला बढ़ाते रहीं.