कैथल के सीवन थाना क्षेत्र में मकान से बाइक व मोबाइल चोरी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की बड़ी वारदातें सुलझी हैं। पुलिस ने आरोपी को सिर्फ एक मामले में पकड़ा था, लेकिन रिमांड लिया तो पता चला कि वह एक नहीं बल्कि कई वारदातें कर चुका है। अब विभिन्न मामलों में आरोपी से 4 चोरी की बाइक, एक स्कूटी, 2 मोबाइल फोन व 2 गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। बता दें कि तीन दिन पहले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके 2 दिन रिमांड पर लिया गया था। डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने बताया कि गांव रामनगर भूना निवासी एक महिला की शिकायत अनुसार 29 जुलाई की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में घुसकर अंदर खड़ी बाइक व एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। दो दिन लिया रिमांड डीएसपी ने बताया कि मामले में 31 जुलाई को आरोपी मांडी सदरां निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसका व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी बूटा सिंह ने पूछताछ पर बतलाया कि वह नशा करने का आदि है और उसने रामनगर भूना से उपरोक्त मामले में मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी किया है। जो उसके कब्जे से उक्त बाइक व फोन बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त बूटा सिंह उपरोक्त ने सीवन व चीका थाना के एरिया से मोटरसाइकिल, स्कूटी व गैस सिलेंडर चोरी करने बारे कबूल किया है। उसके कब्जे से 3 अन्य चोरी की बाइक व एक स्कूटी बरामद की गई। जो उसने सीवन व चीका एरिया से चोरी की गई है। आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल में एक आरोपी की गिरफ्तारी, छह वारदातें सुलझी:नशे के लिए करता था वाहन चोरी, बाद में औने-पौने दाम में बेचता
3