जींद में कैथल रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित बत्रा, जिला प्रधान तेजेंद्र ढुल, डॉ. राज सैनी, कैप्टन योगेश समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। ललित बत्रा ने बताया कि 11 अगस्त को जींद में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के सभी विधायक व मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। विभाजन में जान गंवाने वाले लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि इस स्मृति दिवस का उद्देश्य 1947 के भारत-पाक बंटवारे की विभीषिका को याद कर, उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने उस समय अपनी जान की कुर्बानी दी थी। ललित बत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र की पावन धरा से शुरू हुई एक ऐतिहासिक पहल का हिस्सा है, जिसने इस दर्दनाक इतिहास को भुलाए बिना नई पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य किया है। फरीदाबाद कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में एक विशाल प्रदर्शनी, बंटवारे की घटनाओं पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म और अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में भाग लेंगे,वही कार्यक्रम में आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।
जींद में 11 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा:14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, CM होंगे मुख्यातिथि, भाजपा ने की बैठक
2